Harindar Singh

Marketing Head

हरिंदर सिंह, सिनांक के Marketing Head हैं। आप स्वयं दिल्ली (शाहदरा) में एक प्रतिष्ठित पानी सप्लाई फैक्टरी के स्वामी हैं। सिनांक मिशन के सभी मार्केटिंग संबंधी कार्यों का नेतृत्व इनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता में किया जाता है। इनकी अपनी सशक्त और समर्पित टीम है, जिसमें गुंजन जैसी कुशल सहयोगी कार्यरत हैं। इनकी मार्केटिंग रणनीतियाँ और फील्ड टीम का तालमेल, सिनांक को ज़मीनी स्तर पर विस्तार देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

Go Back Top